जंगली लहसुन के गुण और उससे होने वाले आयुर्वेदिक इलाज

4669

परिचय (Introduction)

जंगली लहसुन का रंग हरा होता है। इसका स्वाद कडुवा होता है। जंगली लहसुन एक घास है जोकि लहसुन की ही तरह होती है। इसकी प्रकृति गर्म है।

गुण (Property)

जंगली लहसुन वायु और सूजनों को नष्ट करती है और चेहरे की चमक को बढ़ाती है। यह तिहाल (बरवट) की बीमारी के लिए और पेट में पानी भरने की बीमारी के लिए लाभदायक है। इस प्रयोग से पेशाब बहुत आता है, मासिक-धर्म अगर बंद हो जाये तो खुल जाता है। अगर इसको शरीर में लगा लिया जाए तो इससे शरीर में घाव पैदा होता है।

हानिकारक प्रभाव (Harmful effects)

जंगली लहसुन आंतों को हानि पहुंचा सकती है।

विभिन्न रोगों में उपचार (Treatment of various diseases)

आंख का फड़कना: 4 जावा (कली) लहसुन का छिलका हटाकर और 4 एरण्ड के बीज से छिलके हटाकर और उन्हें पीसकर दूध में अच्छी तरह उबालकर रोजाना रात को पिलाने से पलकों का कंपन (फड़कना) ठीक हो जाता है।